Welcome to Madhya Pradesh BHOJ (OPEN) University

Bhopal, Madhya Pradesh

Name Correction

2.mponline पोर्टल में तकनीकी समस्या , भुगतान एवं आवेदन से सम्बंधित समस्या के लिए ऑनलाइन https://helpdesk.mponline.gov.in/ticket पर शिकायत दर्ज करा कर निराकरण प्राप्त करे।

विश्वविद्यालय के अधिसूचनानुसार ही वि.वि. के ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध कराये जाते है. अतः विस्तृत जानकारी के लिए वि.वि. वेबसाइट देखते रहे। छात्रों के दस्तावेज अनुसार पात्रता होने पर विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन/अनुक्रमांक संख्या जेनेरेट होंगे एवं SMS द्वारा छात्रों को प्रेषित किये जायेंगे, अन्यथा प्रवेश फॉर्म निरस्त कर दिए जायेंगे, जिसके लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे। # क्षेत्रिय /अध्ययन केन्द्रों ध्यान रखें कि पात्रता होने पर ही छात्रों का प्रवेश फॉर्म प्रमाणित करें एवं ऑनलाइन अनुमोदन देवें। #विश्वविद्यालय से समबन्धित समस्या के लिए ईमेल: admission.mpbou@gmail.com पर संपर्क करें। तकनीकी समस्या हेतु 0755 – 6720200 पर एवं अन्य समस्या के लिए विश्वविद्यालय 0755 - 2492090 पर संपर्क करें।

COUNTERBASE APPLICATION

विश्वविद्यालय में Enrolled छात्र अब स्वयं भी Degree / Diploma, Migration & Provisional के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय की सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवा के लिए mpbou.mponline.gov.in का उपयोग करें।

छात्र अब विश्वविद्यालय के सभी प्रकार के ऑनलाइन रसीद Mobile App download करके भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को Google Play Store में MPOnline App डाउनलोड करें एवं MP Mobile का चयन कर University लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

तकनीकी समस्या हेतु 0755 - 6720200 एवं प्रशासनिक सम्बन्धी प्रश्न के लिए विश्वविद्यालय में संपर्क करें।

STUDENT INFORMATION SYSTEM(SIS)

विश्वविद्यालय के सभी नामांकित (Enrolled) छात्रों के लिए Student Information System (SIS) सुविधा उपलब्ध है। इसके तहत छात्र अपने स्वयं के Database आसानी से Create कर सभी तरह की सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा प्राप्त करने के लिए पोर्टल शुल्क मात्र रु. 20/- का भुगतान कर Registration Complete कर सकते हैं। इसमें Register होने के लिए Enrollment Number एवं Date of Birth का होना अनिवार्य है।

ENTRANCE /COUNSELLING FORM

B.Ed. / D.El.Ed./ B.Ed. (Special)

ADMISSION FORM

UG/ PG/ Other/ Special Foundation

EXAMINATION FORM

UG/ PG/ Other/ B.Ed./ B.Ed. Spl

COUNTER BASE APPLICATION

NOC/ Degree/ Dup. Marksheet/ Provisional Certi/ Correction

RESULT

UG/ PG/ Other/ Special Foundation

VARIOUS / OTHERs

SIS Login/ Various Fee/ Other

ABC-id/DEB Id Creation

SIS Registration

Join WhatsApp Channel

विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त करने के पश्चात SIS में रजिस्ट्रेशन करें तथा भोज विश्वविद्यालय का WhatsApp चैनल ज्वाइन करें।